Home समाचार गुस्साई पत्नी ने पति को सड़क पर पटककर मार डाला, बस का...

गुस्साई पत्नी ने पति को सड़क पर पटककर मार डाला, बस का इंतजार कर रहे थे दोनों

0

 उत्तर प्रदेश में ललितपुर जनपद के महरौनी क्षेत्र अंतर्गत अंडेला गांव एक महिला का पति से झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में उसने अपने पति को बीच सड़क पर पटक दिया। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के चलते वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने बताया कि वे पति-पत्नी कहीं जाने के लिए सड़क पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ।

विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने पति को धक्का मार दिया। जिससे पति सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने आगे कहा कि हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला के ​पति की मौत के बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने महिला को बहुत बुरा-भला कहा। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को समझाया। उसके बाद रास्ता खाली हुआ।