Home समाचार बंद होने जा रहा है एयरटेल का 3 जी सेवा इस सर्किल...

बंद होने जा रहा है एयरटेल का 3 जी सेवा इस सर्किल में भी

0

भारती एयरटेल ने कोलकाता के बाद अब हरियाणा से 3जी सर्विस बंद करने का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने कहा है कि यहां 4जी नेटवर्क को बेहतर करने का काम किया जा रहा है ताकि कस्टमर्स को वर्ल्ड क्लास हाई स्पीड नेटवर्क मिल सके। एयरटेल ने कहा है कि कंपनी हरियाणा में 2जी सर्विस जारी रखेगी ताकि फीचर फोन यूजर्स को दिक्कत न हो। चूंकि फीचर फोन में अब भी 2जी यूज होता है, इसलिए कंपनी ने ऐसा फैसला किया है। आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि एयरटेल ने इससे पहले कोलकाता में 3जी सर्विस बंद की थी। वहीं अब दूसरा राज्‍य हरियाणा है जहां से एयरटेल 3जी सर्विस बंद कर रही है।

हालांकि एयरटेल के मुताबिक सभी 3जी कस्टमर्स को नोटिफिकेशन दिया जाएगा और उन्हें अपना हैंडसेट/सिम अपग्रेड करने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि वो एयरटेल 4जी यूज कर सकें। वहीं जो कस्टमर 3 जी हैंडसेट अपग्रेड नहीं करते उन्हें भी वॉयस कॉलिंग मिलती रहेगी। भारती एयरेटल के अपर नॉर्थ हब सीईओ मनु सूद ने कहा है, ‘मौजूदा स्मार्टफोन इकोसिस्टम साफतौर पर 4जी डिवाइसेज में शिफ्ट हो गया है, क्योंकि कस्टमर्स को हाई स्पीड 4जी सर्विस चाहिए।

वहीं हरियाणा में 3जी स्पेक्ट्रम (2100Mhz) की रीफ्रेमिंग करके इसे 4जी (LTE 2100) में अपग्रेड किया जा रहा है जो नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाएगा। वहीं इससे राज्य भर में एयरटेल 4जी सर्विस का विस्तार होगा। बता दें कि कंपनी ने कहा है कि 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 2100 MHz बैंड स्पेक्ट्रम डिप्लॉय किया गया है। इसकी वजह से कंपनी अब ट्राई बैंड स्पेक्ट्रम बैंक पर हाई स्पीड 4जी प्रोवाइड कर रही है।

एयरटेल यूजर्स का फ्री म‍िलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

दूसरी ओर आपको बता दें कि एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वोडाफोन-आइडिया के बाद एयरटेल ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) नहीं लेगा। यानी, एयरटेल के यूजर्स को किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के नंबरों पर कॉल लगाने के कोई पैसे नहीं लगेंगे। इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी आईयूसी की पिछले दो दिनों से काफी चर्चा है। रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर को कहा कि अब वह यूजर्स के लिए फ्री कॉलिंग बेनिफिट खत्म कर कर रहा है। जियो ने इस घोषणा के बाद 10 अक्टूबर से दूसरे नेटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करना शुरू कर दिया है। 6 पैसे प्रति सेकंड लगने वाला आईयूसी सब्सक्राइबर्स को नए रिचार्ज के बाद देना होगा। जियो के इस कदम से यूजर्स को काफी झटका लगा है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां इसे बिजनस में आगे निकलने के लिए मिले एक मौके के रूप में देख रही हैं।