Home समाचार विदेशी युवती से डेटिंग के चक्कर में FB पर फंसा युवक, सामने...

विदेशी युवती से डेटिंग के चक्कर में FB पर फंसा युवक, सामने आई सच्चाई तो उड़ गए होश

0

अगर आप फेसबुक या किसी डेटिंग ऐप पर किसी अंजान व्यक्ति से दोस्ती करने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। जी हां यहां साइबर शातिरों ने अपना जाल बिछा रहा है। दोस्ती और मजबूरी दिखाकर ये लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां अनुज अग्रवाल फेसबुक पर एक विदेशी युवती से दोस्ती करके फंस गया। अनुज ने तीस हजार रुपए खाते में जमा कराने के बाद 50 हजार की और मांग की जा रही थी। अब उसने सदर थाने में शिकायत की है।

अनुज अग्रवाल की मानें तो उसकी फेसबुक एकाउंट पर 27 सितंबर को रोज स्मिथ नाम से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई। प्रोफाइल पर खूबसूरत युवती का फोटो लगा था। अनुज ने उसकी फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर पर बात होने लगी। कुछ दिन बाद वाट्सएप पर चैटिंग करने लगे। आठ अक्टूबर को युवती ने अनुज से कहा कि वह उससे मिलने भारत आ रही है। उसी दिन उसने एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट लेने की बात भी कही। दूसरे दिन अनुज के नंबर पर एक अंतरराष्ट्रीय कॉल आई। उसने कहा कि रोज स्मिथ मुंबई एयरपोर्ट पर किसी मुश्किल में फंस गई है। वहां उसका डेबिट कार्ड ब्लॉक हो गया है।

कस्टम अधिकारी ने मेडिकल के लिए रोक लिया है। उसको तीस हजार रुपए की जरूरत है। अनुज ने तीस हजार रुपए उसके बताए गए खाते में जमा करा दिए। 10 अक्टूबर को दोबारा कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अब रोज स्मिथ को एंटी टेरेरिस्ट सर्टिफिकेट की जरूरत है। इसके लिए पचास हजार रुपए जमा कराने पड़ेंगे। यह रुपए वापस हो जाएंगे। अनुज ने मुंबई एयरपोर्ट पर कॉल करके रोज स्मिथ के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वहां इस नाम की कोई महिला नहीं है। न ही कोई इस तरह का सर्टिफिकेट होता है। शुक्रवार को अनुज ने सदर थाने में मामले की शिकायत कर दी। इंस्पेक्टर सदर कमलेश सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल में जांच को भेजा गया है।