Home समाचार शुरू हो रहा है मणिपुर नृत्य महोत्सव, कलाकारों का लगेगा जमावड़ा…

शुरू हो रहा है मणिपुर नृत्य महोत्सव, कलाकारों का लगेगा जमावड़ा…

0

अकादमी के संकुल हॉल में दो दिन के मणिपुर नृत्य महोत्सव की शुरुआत होगी। बता दें कि मणिपुर के 25 कलाकार दो दिनों में अलग-अलग नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की घटक इकाई जवाहरलाल नेहरू मणिपुर नृत्य अकादमी, इंफाल द्वारा कालिदास अकादमी के सहयोग से यह महोत्सव आयोजित कर रही है।

कालिदास अकादमी की प्रभारी निदेशक प्रतिभा दवे ने इस बात की जानकारी मुहैया कराई है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में मणिपुर के 25 कलाकार दो दिनों में अलग-अलग नृत्य की प्रस्तुतियां देते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।