Home समाचार भारत और अमेरिका के बीच ‘वज्र प्रहार’ आज से शुरू, सैन्य भागीदारी...

भारत और अमेरिका के बीच ‘वज्र प्रहार’ आज से शुरू, सैन्य भागीदारी होगी मजबूत…

0

भारत और अमेरिका के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास वज्र प्रहार आज से सिएटल के संयुक्त बेस लुईस-मैककॉर्ड में शुरू हो रहा है। यह वज्र प्रहार संयुक्त सैन्य अभ्यास का 10वां संस्करण है। यह युद्धाभ्यास 28 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें दोनों देशों की स्पेशल फोर्सेज हिस्सा ले रही हैं। भारत की तरफ से इस सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का 45 सदस्यीय पैरा कमांडो का दस्ता अमेरिका पहुंचा हुआ है।

इस सैन्य अभ्यास का आयोजन बारी-बारी से भारत और अमेरिका में होता है। पिछले साल यह अभ्यास जयपुर में हुआ था।

बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना का एक दस्ता ‘युद्ध अभ्यास 2019’ के 15वें संस्करण में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचा था। इस संयुक्त युद्धाभ्यास को वाशिंगटन डीसी के पास स्थित ज्वॉइंट बेस लुईस मैककॉर्ड में आयोजित किया गया था। इसके कई संस्करणों का आयोजन भारत में पहले ही हो चुका है। यह अभ्यास 18 सितंबर तक चला था जिसमें साझा युद्धकौशल, आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई और आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।