Home समाचार NRC सूची में नहीं आया 68 वर्षीय शख्स का नाम, तो जहर...

NRC सूची में नहीं आया 68 वर्षीय शख्स का नाम, तो जहर खाकर दे दी जान

0

असम के कामरूप जिले के जंगशेर अली नामक 68 साल के एक शख्स ने एनआरसी सूची में नाम नही आने के कारण आत्महत्या कर ली है। अली कामरूप जिले के गोराइमारी तहसील के अंतर्गत आने वाले चांमपुपारा गांव का रहने वाला है। वह कई दिनों से अवसाद व तनाव में जी रहा था, फिर उसने जिंदगी से तंग आकर जहर खाकर ख़ुदकुशी कर ली।

उसके आसपास के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि अली का नाम 1985 व 1989 की मतदाता सूची में था, किन्तु 2005 में जारी वोटरलिस्ट में उसका नाम दशर अली के रुप में आया था। इसको सुधरवाने के लिए उसने कई दफ्तरों की ठोकरे खाई, लेकिन इसके बाद भी उसका नाम सुधारा नही गया। जिस वजह से हाल ही में जारी फाइनल एनआरसी सूची में उसका नाम नहीं आया। अली के करीबी लोगों ने बताया कि सभी आवश्यक कागजात देने के बाद भी जैसे की लिगेसी डाटा वैगैरह के बाद भी अली का नाम एनआरसी सूची से बाहर कर दिया है।

आपको बता दें कि असम एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त 2019 को जारी कर दी गई थी। जिसमें 3,11, 21, 004 लोगों के नाम शामिल हुए, वहीं 19,06, 657 लोगों को इस सूची से बाहर कर दिया गया था।