Home मनोरंजन करण जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा सवाल, ‘कभी सोचा था, करीना...

करण जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा सवाल, ‘कभी सोचा था, करीना कपूर ननद बनेगी?’

0

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के बीच रिश्‍ते और प्‍यार की खबरें पिछले एक साल से लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं. पिछले कुछ समय से तो अक्सर यह जोड़ी साथ ही नजर आती है. ऐसे में जब रविवार को रणबीर कपूर की कजिन करीना कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आईं तो करीना से इस रिश्‍ते से जुडे कुछ सवाल हो गए. करीना की बातों से तो यह साफ है कि वह भी आलिया को अपनी भाभी बनाने के लिए काफी ज्‍यादा एक्‍साइटेंड हैं.

रविवार को मुंबई में जियो मामी मूवी मेला विद स्टार्स 2019 इवेंट में आलिया और करीना एक साथ नजर आईं. इन दोनों से काफी मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आए निर्देशक फिल्‍म प्रोड्यूसर करण जौहर करण जौहर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए आलिया भट्ट से पूछा कि क्‍या उन्‍होंने कभी भी सोचा था कि एक दिन करीना कपूर खान उनकी ननद बनेगी? इस पर करीना बीच में ही बोल उठीं, ‘मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी.’

View image on Twitter

हालांकि करण के इस सवाल पर शर्माते हुए आलिया ने जवाब दिया, ‘सच कहूं, तो मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. वैसे मैं अब भी इसके बारे में क्‍यों सोचूं. जब हम यहां पहुंचे हैं, हम यह ब्रिज पार कर चुके हैं.’ हालांकि आलिया के इस टालमटोल वाले जवाब के बाद करण चुप नहीं रह सके और उन्‍होंने कहा, ‘जब भी ऐसा होगा, करीना और मैं बहुत खुश होंगे और थाली लेकर खड़े होंगे.’

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Alia Ranbir wedding, Alia Ranbir marriage, Alia Ranbir engagement, Alia spotted outside Ranbir kapoor house, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, आलिया रणबीर की शादी, आलिया रणबीर की शादी की सगाई, रणबीर के घर के बाहर दिखीं आलिया भट्ट

दरअसल आलिया भट्ट, करीना की काफी बड़ी फैन रही हैं और अक्‍सर इस बात का जिक्र करती रही हैं. आलिया करीना को अपनी प्रेरणा भी मानती हैं. बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर के बीच की नजदीकियां फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के सेट से शुरू हुई हैं. दोनों बुल्‍गेरिया में इस फिल्‍म की शूटिंग साथ की है. यह फिल्‍म भी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन में ही बन रही है.