Home समाचार साड़ी,मेकअप और घर गृहस्थी से बाहर निकल फिल्मों में दमदार एक्शन कर...

साड़ी,मेकअप और घर गृहस्थी से बाहर निकल फिल्मों में दमदार एक्शन कर छा गई ये हसीनाएं

0

बॉलीवुड के गलियारों में आम तौर पर अभिनेताओं के एक्शन को लेकर बात की जाती है।लेकिन आज हम बात कर रहे है उन हसीनाओं के बारे में जिन्होनें फिल्मो में दमदार एक्शन कर अपनी पहचान को एक नया नाम दिया।जी हां हसीनाओं ने अपने काजल,लिपस्टिक और पहनावे से चर्चा बटौरने के बाद अपने एक्शन से दर्शको का मनोरंजन किया तो आइए जानते है इस लिस्ट में शामिल हुई एक्ट्रेस के बारे मेः

प्रियंका चोपड़ा -इंटरनेशनल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ह़ॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड फिल्मो में भी अपने एक्शन अवतार से चर्चा बटौरी है।ऐसे में फिल्म डॉन और डॉन-2 में उनके एक्शन देखने को मिले और इसके अलावा जय गंगाजल में भी प्रियंका का भरपूर एक्शन देखने को मिला।जिन्हें दर्शको ने काफी पसंद किये।

कैटरीना कैफ-बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैटरीना ने फिल्म एक था टाइगर में अपने शानदार एक्शन दिखाए थे इसके अलावा धूम 3 में भी कैटरीना के कई एक्शन शूट देखने को मिले थे।

दीपिका पादुकोण-बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका ने एक योद्दा के तौर पर संजय लीला भंसाली की फिल्मो में एक्शन सीन्स दिखाये है जिसमें बाजीराव मस्तानी में उन्हें काफी पसंद भी किया गया था।इसके अलावा दीपिका ने फिल्म चांदनी चौक टू चाइना और लफंगे परिंदे में एक्शन सीन किये थे।

ऐश्वर्या राय-बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म धूम और जोधा अकबर में शानदार एक्शन शूट किये थे।खास बातये है कि इन दोनों फिल्मो में वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थी जो कि खुद एक्शन हीरो कहलाते है।

माधुरी दीक्षित- इस मामले में धक धक गर्ल भी पीछे नहीं है।अपनी कमबैक फिल्म गुलाब गैग में माधुरी को थोड़ा बहुत एक्शन करते देखा गया था।जिसे काफी पसंद भी किया गया था।

निम्रत कौर- अभिनेत्री निर्मित कौर ने अपनी एक वेबसीरीज में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था। फिल्म का नाम है ‘दी टेस्ट केस’, इसमें आपको निर्मित का बेहतरीन एक्शन देखने को मिला।जिसमें निम्रत को काफी पसंद किया गया था।

सोनाक्षी सिन्हा-बॉलीवुड की फिल्म अकीरा में सोनाक्षी के एक्शन सीन्स देखने को मिले थे।इस फिल्म में अपने आपको बचाने के लिए सोनाक्षी ने कई बार लड़ाई लड़ी जिसे काफी पसंद किया गया था।

कंगना रानौत-बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत ने पिछले दिनों ही रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका में अपने एक्शन सीन्स दिखाए थे इन्हे काफी पसंद किया गया था।इसके अलावा आगामी फिल्म धाकड़ में भी कंगना एक्शन करती नजर आएंगी।

तापसी पन्नू- गौरतलब है कि तापसी पन्नू पंजाबी हैं लेकिन इन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में अच्छा नाम किया. इनकी फिल्म नाम शबाना में तापसी के बेहतरीन पंचेज देखने को मिले और दर्शकों को उनका ये अवतार पसंद भी आया।