Home समाचार मारुति कार खरीदने का अच्‍छा मौका, मिल रहे काफी सारे ऑफर

मारुति कार खरीदने का अच्‍छा मौका, मिल रहे काफी सारे ऑफर

0

मारुति कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी से खरीदारी कर लें। मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कारों पर दिए जा रहे कंज्यूमर ऑफर इस वक्त पीक पर हैं। इस बात की भी जानकारी दी गयी कि अक्टूबर के बाद इनमें कमी आने लगेगी। इसकी वजह है कि इतने उच्च स्तर पर लंबे समय तक डिस्काउंट दिया जाना संभव नहीं है। इस वक्त मारुति सुजुकी विभिन्न मॉडलों पर ज्यादा अवधि की वारंटी के साथ-साथ नकद छूट की भी पेशकश कर रही है। बता दें कि इससे जुलाई-अगस्त के मुकाबले कंपनी की सितंबर की बिक्री में 18 से 20 फीसदी की बढ़त देखी गई है।

जल्‍द ही छूट-पेशकशों में आएगी कमी

जानकारी दें कि मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एवं बिक्री निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा क‍ि बाजार में फिर से जान डालने के लिए हमने स्पष्ट तौर पर कोशिश की लेकिन हम हमेशा ऊंचे प्रोत्साहनों को जारी नहीं रख सकते हैं, यह व्यवहारिक नहीं है। इसलिए आगे इन छूट-पेशकशों में कमी ही आने वाली है। प‍िछले साल अक्टूबर के मुकाबले कंपनी को इस साल अक्टूबर की बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है।

आठ कारों और डीजल वाहन की मांग बढ़ी

वहीं श्रीवास्तव ने कहा कि यह संभावित तौर पर अच्छी बिक्री है। यदि हम अक्टूबर के पहले सप्ताह यानी नवरात्र के समय को देखें तो इस साल नवरात्रों पर हुई बुकिंग पिछले साल से बेहतर रही है। उनका कहना है कि BS-6 उत्सर्जन मानक वाली आठ कारों और डीजल वाहन की मांग बढ़ी है। इसके अलावा कंपनी की हाल में बाजार में उतारी गई S-Presso के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं।

डीजल व्हीकल की बिक्री बंद होगी 1 अप्रैल से

दूसरी ओर कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी BS-4 मानक वाले उन वाहनों का उत्पादन रोक चुकी है, जिनमें BS-6 उत्सर्जन मानक वाले वाहन पेश कर दिए गए हैं। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अगले साल एक अप्रैल से डीजल इंजन वाले वाहनों की बिक्री बंद कर देगी। वहीं श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि वाहन क्षेत्र संकट से बाहर निकल चुका है। स्पष्ट तस्वीर सामने आने में कम से कम दो माह का समय और लगेगा।