Home मनोरंजन क्या करीना कपूर की भाभी बनेगी ये अभिनेत्री, जानिए…

क्या करीना कपूर की भाभी बनेगी ये अभिनेत्री, जानिए…

0

आलिया और रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान ऑन स्क्रीन कपल बने और इस दौरान दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों मीडिया को दिए अलग-अलग इंटरव्यूज में जाहिर कर चुके हैं कि वे एक-दूसरे को कितना पसंद करते हैं। आलिया भट्ट अक्सर कपूर फैमिली के मैंबर्स से मिलती रहती हैं। खासतौर पर रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर से उनकी मुलाकात होती रहती है। जब ऋषि कपूर बीमार चल रहे थे तो आलिया भट्ट उनके लिए भी फिक्रमंद नजर आईं। इन सभी चीजों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही शादी कर सकते हैं। अब करीना कपूर के नए बयान से लग रहा है कि इनकी शादी के दिन दूर नहीं हैं। दरअसल करीना कपूर ने करण जौहर को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर आलिया भट्ट उनकी भाभी बनती हैं तो वह दुनिया की सबसे खुश महिला होंगी।

MAMI फिल्म फेस्ट‍िवल के दौरान करीना कपूर ने आलिया को लेकर दिया बयान
मुंबई में आयोजित हुए जियो MAMI फिल्म फेस्ट‍िवल में फिल्ममेकर करण जौहर ने रणबीर और आलिया की शादी को लेकर करीना से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे दिन के बारे में सोचा है जब आलिया उनकी भाभी होंगी। इस पर करीना कपूर ने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होऊंगी।’ आलिया भट्ट ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी पॉजिटिविटी जाहिर की। आलिया ने कहा, ‘सच में, मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा है, लेकिन मैं इस विषय में अभी भी सोचना नहीं चाहती। जब वक्त आएगा, तब देखेंगे।’ इस पर करण जौहर ने अपना शानदार जवाब दिया, ‘जब भी ऐसा होगा तो मैं बहुत खुश होऊंगा और एक थाली पकड़े वहां खड़ा मिलूंगा।’

करीना कपूर से इंस्पायर्ड हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट लंबे समय से करीना कपूर की प्रशंसक रही हैं। करीना कपूर की फिल्मों की अक्सर ही आलिया भट्ट ने तारीफ की है। साल 2017 में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं करीना की फैन हूं। मैं उनकी फिल्में देखकर ही बड़ी हुई हूं। वह मेरी इस्पिरेशन ही नहीं हैं, बल्कि मेरी फेवरेट भी हैं।’

करण जौहर ने की करीना कपूर की तारीफ
करीना कपूर ने अपने करियर के साथ-साथ अपने परिवार को भी पर्याप्त समय दिया और वर्कलाइफ बैलेंस स्थापित करने में कामयाब रहीं। इस बात के लिए करीना कपूर की अक्सर तारीफ की जाती है।