Home मनोरंजन ‘कुछ कुछ होता है’ हमेशा खास रहेगी : करण जौहर…

‘कुछ कुछ होता है’ हमेशा खास रहेगी : करण जौहर…

0

करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ आज से ठीक 21 साल पहले 16 अक्टूबर के दिन ही रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल मुख्य भूमिका में थे। आज भी यह फिल्म लोगों के दिलों में बसी हुई है। करण ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी बातें याद की, उन्होंने लिखा, “पहली चीजें हमेशा खास होती हैं! फिल्म की कास्ट, क्रू, संगीत और दिल व इसकी आत्मा सारी चीजें बिल्कुल सही जगह पर थी। आज 21 साल बाद भी इस सफर को कालातीत बनाने के लिए आपका धन्यवाद।”

साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान भी अतिथि भूमिका में थे।

पिछले साल करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल पूरे होने की खुशी में एक पार्टी रखी थी। हाल ही में मेलबॉर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में यह फिल्म दिखाई गई थी।