Home समाचार पीएम मोदी ने कहा – महाराष्ट्र के सपूतों ने कश्मीर के लिए...

पीएम मोदी ने कहा – महाराष्ट्र के सपूतों ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया, जो ऐसा नहीं सोचते वो ‘डूब मरें’

0

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में व्यस्त हैं। मंगलवार को वह हरियाणा की दादरी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, वहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। बुधवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे, वहां उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला।

अकोला की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, आज विपक्षी पार्टियों की राजनीतिक चालें चौपट होती जा रही हैं। शिवाजी की धरती पर ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं कि अनुच्छेद 370 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से क्या लेना देना? तो मैं उनको बता देने चाहता हूं की महाराष्ट के हर कोने से वीर सपूतों ने जम्मू-कश्मीर के लिए बलिदान दिया है। पीएम ने कहा, जम्मू-कश्मीर और वहां की जनता मां भारती की संतान हैं। मुझे राजनेताओं के बारे में सोच कर चिंता होती है जो यह बोलते हैं कि महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर के लिए क्या किया ऐसे लोगों को मेरा यही कहना है डूब मरो-डूब मरो, उनके ऐसे बयानों का जवबा जनता देगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, देश अपने महाराष्ट्र के जवानों पर गर्व करता है जिन्होंने जम्मू कश्मीर को लिए अपना बलिदान दिया और आज भी उसकी सुरक्षा में तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि, सीमा पार से आए आतंकवाद का शिकार हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि, महाराष्ट सरकार के कार्यकाल में जनता ने यहा विकास देखा है। पीएम ने आगे कहा कि, फडणवीस सरकार से पहले जो भी सरकारें थी उन्होंने सिर्फ अपने फायदे और अपने परिवार की तरक्की के लिए काम किया।

पीएम ने जनता से कहा, आज आप देख सकते हैं कि भाजपा सरकार का सिर्फ एक ही लक्ष्य रहा है महाराष्ट्र का विकास और यहां की जनता का विकास। पीएम मोदी ने बताया कि, चुनाव लोकतंत्र के त्योहार के जैसा है और इसमे जनता को बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए। बता दें, पीएम मोदी 18 अक्टूबर तक महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां करेंगे। राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी। पीएम मोदी ने से एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने की अपील की है।