Home समाचार शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 174 अंकों की बढ़त…

शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 174 अंकों की बढ़त…

0

आज हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स अभी 174.68 अंकों की तेजी के साथ 39,226.74 और निफ्टी 48.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,635.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

विदेशी बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुझान देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन निफ्टी की शुरुआत नरमी के साथ हुई।

आज सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,87.83 पर खुला और 39,135.73 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,963.6 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,52.6 पर बंद हुआ था। निफ्टी हालांकि कमजोरी के साथ 11,58.3 पर खुला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान 11,68 तक उछला। हालांकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,553.15 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,586.35 पर बंद हुआ था।