Home समाचार धारा 370 का जिक्र करने पर होता है कांग्रेस के पेट में...

धारा 370 का जिक्र करने पर होता है कांग्रेस के पेट में दर्द: PM मोदी

0

हरियाणा चुनाव दंगल में बीजेपीने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सोनीपत के गोहाना हलके में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं सोनीपत की जनता की आवार जो समझता हूं मैं देशहित के लिए फैसला लेता रहूंगा. पीएम ने कहा कि जब धारा 370 का जिक्र होता है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जम्मू-कश्‍मीर के बारे में ऐसे बयान दिए कि जिसका फायदा पाकिस्‍तान ने उठाया. वह इन बयानों के आधार पर दुनिया में अपना केस मजबूत करने में जुटा है. यह कांग्रेस और पाकिस्‍तान के बीच कैसी केमेस्‍ट्री है. यह दर्द और हमदर्द का रिश्‍ता लगता है।