Home समाचार लिफ्ट और दरवाजे बीच फंसी नौ साल की बच्ची, लिफ्ट ऑन होने...

लिफ्ट और दरवाजे बीच फंसी नौ साल की बच्ची, लिफ्ट ऑन होने कुचल गया शरीर

0

एक बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में नौ साल की बच्ची की फंसकर मौत होने सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना हैदराबाद की है जहां शुक्रवार को बच्ची लिफ्ट के गैप में कुचल गयी।

पुलिस ने बताया कि बच्चा लसया यादव दोपहर करीब 12.30 बजे हस्तिनापुर नॉर्थ एक्स्टेंशन में बने अपने घर से तीसरी मंजिल से लिफ्ट ले रही थी। तभी उसका पैर दरवाजे और लिफ्ट के बीच मौजूद गैप में फंस गया। बच्ची अपना पैर वहां से निकाल पाती कि इससे पहले किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और लिफ्ट चल पड़ी। इस दौरान जहां लिफ्ट खड़ी थी वहां की ग्रिल खुली हई थी। जिसका परिणाम यह हुआ कि बच्ची लसया का शरीर लिफ्ट में कुचल गया। उनका परिवार अभी यहां नया मकान खरीदकर शिफ्ट हुआ था।

बच्ची के पिता रोने चिल्लाने की आवज सुनी तो दौड़कर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसने फौरन एंबुलेंस और लिफ्ट कर्मचारियों को बुलाया और बच्ची को निकलवाकर अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने उसे यहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज किया है। वह बाल अधिकार संस्था ने अपना विरोध जताया और लिफ्ट सुरक्षा मानकों को न पालन करने का आरोप लगाया।