Home समाचार ओवैसी का दावा- मैंने एक दिन में किया 15 बोतल रक्तदान, लेकिन...

ओवैसी का दावा- मैंने एक दिन में किया 15 बोतल रक्तदान, लेकिन संभव कैसे

0

AIMIMप्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली में दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, एक चुनावी रैली में ओवैसी ने कहा था कि उन्होंने एक बार एक ही दिन में 15 बोतल रक्तदान किया था।

हैदराबाद लोकसभा सांसद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। इस पर लोगों ने कई मीम, जीआईएफ और मजेदार चुटकुले बनाते हुए खूब चटकारे लिए।

https://twitter.com/TheAngryLord/status/1185098794024632321