Home समाचार …जब चुनाव प्रचार के बाद चाट खाने बंगाली मार्केट पहुंचे राहुल

…जब चुनाव प्रचार के बाद चाट खाने बंगाली मार्केट पहुंचे राहुल

0

हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हल्के मूड में दिखे. अमूमन एसपीजी की भारी भरकम सुरक्षा के साथ घर से बाहर निकलने वाले राहुल गांधी शनिवार को एक वैगन-आर कार में सवार होकर बंगाली मार्केट पहुंचे और चाट का लुत्फ उठाया.

बंगाली मार्केट चाट और मिठाई के शौकीनों के लिए राजधानी की पसंदीदा जगह है. यहां पर सीएम अरविंद केजरीवाल, अभिनेता अनुपम खेर जैसे लीडर-एक्टर लजीज मिठाइयों का आनंद लेने आते रहते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर को टी-शर्ट पहन आउंटिंग पर निकल पड़े. वैगर आर से राहुल गांधी बंगाली मार्केट पहुंचे और एक होटल में चटपटी चाट का लुत्फ उठाया. राहुल गांधी आम लोगों की तरह होटल में लोगों के बीच बैठे और नाश्ते का आनंद लिया. राहुल यहां करीब आधा घंटा रुके. बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कई रैलियों को संबोधित किया.

शुक्रवार को बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

इससे पहले शुक्रवार को जब राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए महेंद्रगढ़ गए थे , तो वापसी के दौरान उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. दरअसल मौसम खराब होने की वजह से रेवाड़ी के एक कॉलेज के मैदान में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उतरना पड़ा था. यहां पर कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बच्चों को क्रिकेट खेलता देख राहुल गांधी भी मैदान पर आ गए और बैटिंग की. क्रिकेट खेलने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया में आ गया था और काफी वायरल हुआ था.

हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए विधानसभा चुनाव का प्रचार शनिवार शाम पांच बजे खत्म हो गया है. हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.