Home मनोरंजन VIDEO : Dabangg 3 Trailer- रिलीज हुआ दबंग 3 का धमाकेदार ट्रेलर-...

VIDEO : Dabangg 3 Trailer- रिलीज हुआ दबंग 3 का धमाकेदार ट्रेलर- उछल जाएंगे सलमान खान के फैंस

0

सुपरस्टार सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की धमाकेदार फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सलमान खान हर बार की तर इसमें भी चुलबुल पांडे के धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे है। फिल्म में सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने के पहले सीन्स भी दिखाए गए हैं जिन्होने धमाका कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर सुबह से ही काफी ज्यादा चर्चा थी और फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा उत्सुक थे।

किच्चा सुदीप की धमाकेदार एंट्री और दमदार रोल ने सभी को चौंका दिया है। ट्रेलर में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कोई ऐसे ही दबंग नहीं बनता है बल्कि उसके पीछे एक कहानी होती है।

इसके अलावा सई मांजरेकर जो कि इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं वो सलमान खान के पहले प्यार रोल में दिखाई देने वाली हैं। उनका लुक काफी ज्यादा दमदार लग रहा है।

सलमान खान एक बार फिर से कॉमेडी एक्शन और दमदार म्यूजिक के साथ एक ब्लॉकबस्टर लेकर आने वाले हैं। फिलहाल आप देखिए प्रभुदेवा की निर्देशन में बनी इस फिल्म का जानदार ट्रेलर देखिए…