Home समाचार हरियाणा में बिगड़ा बीजेपी का खेल, हुड्डा ने मांगा JJP से समर्थन…

हरियाणा में बिगड़ा बीजेपी का खेल, हुड्डा ने मांगा JJP से समर्थन…

0

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एकतरफा जीत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ने भाजपा और मनोहर लाल खट्टर की मुश्किलें बढ़ा दी है. बीजेपी की सुईं बहुमत से पहले ही अटक गई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के दावे कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने मुख्यमंत्री पद की शर्त के साथ कांग्रेस को सपोर्ट का ऑफर दिया है. सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी ने पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा को चौटाला के मुद्दे पर खुद फैसला करने का अधिकार दिया है.