Home समाचार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने हिंदी में कहा, ‘कितना अच्छा है दिवाली का...

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने हिंदी में कहा, ‘कितना अच्छा है दिवाली का त्योहार’

0

दुनिया में सबसे सफल बहुसांस्कृतिक समाज वाले देश ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारतीयों और अपने ट्विटर फॉलोअर्स को हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। मॉरिसन ने गुरुवार को ट्विटर पर 51 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘नमस्ते…कितना अच्छा है दिवाली का त्योहार। मुझे दिवाली का त्‍योहार बहुत पसंद है, क्‍योंकि यह हम सबकी मान्‍यताओं और विश्‍वास से जुड़ा हुआ है, जो कि अपने आप में खास है।’ 

वीडियो को लेकर दुनियाभर में बसे भारतीय प्रधानमंत्री मॉरिसन की प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, मॉरिसन ने इसी साल मई में चुनावों में जीत हासिल कर देश की कमान संभाली है। 

ऑस्ट्रेलिया में दिवाली मनाने वालों को बधाई
मॉरिसन ने कहा कि जो भारतीय और ऑस्‍ट्रेलियाई यहीं दिवाली मना रहे हैं उन सभी को रोशनी के इस पर्व की बधाई। इसके साथ ही मॉरिसन ने ऑस्‍ट्रेलिया को एक ऐसा देश बताया जहां पर सभी धर्मों और मान्‍यताओं के लोग  शांति और सौहार्द एक साथ रहते हैं।