Home मनोरंजन नुसरत जहां ने साड़ी पहनकर शेयर की ऐसी Photo, लोगों ने कहा…

नुसरत जहां ने साड़ी पहनकर शेयर की ऐसी Photo, लोगों ने कहा…

0

बांग्ला एक्ट्रेस से टीएमसी सांसद बनीं नुसरत जहां आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. नुसरत सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और यहीं से वो चर्चा में बनी रहती है. कभी वो तारीफें पाती हैं तो कभी अपनी तस्वीरों के लिए ट्रोल भी हो जाती हैं. बीते दिनों उनकी करवाचौथ वाली तस्वीर खूब वायरल हुई थीं. वहीं अब नुसरत जहां की नई फोटोज वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नुसरत को तारीफें तो मिली हैं लेकिन कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है. नुसरत का साड़ी पहनने का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया है.

दरअसल, हाल ही में नुसरत ने जो अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें वो साड़ी के ऊपर फ्रंट ओपेन डेनिम जैकेट पहने दिख रही हैं. नुसरत ने इस तस्वीर में यलो रंग की साड़ी पहन रखी है, गले में ज्वैलरी और आंखों पर सनग्लासेस भी लगा रखे हैं. उन्होंने अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- ‘थकी हूं फिर भी पोज दे रही हूं’. हमेशा की नुसरत की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

नुसरत इन तस्वीरों में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. कई लोगों को नुसरत का ये अंदाज और फैशन काफी पसंद आया लेकिन कईयों ने उनका मजाक भी बना डाला. एक यूजर ने कमेंट करके नुसरत से पूछा है कि ये कौन सा फैशन है? हालांकि नुसरत को ज्यादातर कमेंट्स में तारीफें मिली हैं.

बहरहाल, इससे पहले नुसरत करवाचौथ और दिवाली वाली तस्वीरों को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. इन तस्वीरों में नुसरत बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ धूम-धाम से दिवाली मनाई थी. ये नुसरत जहां की पहली दिवाली और करवाचौथ भी था. वहीं इस दौरान नुसरत को बेहद खूबसूरत अवतार में देख, हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा था.