Home समाचार BJP – शिवसेना की तकरार पर बोले असद्दुदीन ओवैसी- बाजार में नया...

BJP – शिवसेना की तकरार पर बोले असद्दुदीन ओवैसी- बाजार में नया 50-50 बिस्किट आया है…

0

हैदराबाद. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल तनातनी पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने तंज कसा है. ओवैसी ने कहा कि बाजार में नया 50-50 बिस्किट आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना को जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन इनको इसकी कोई चिंता नहीं है. दअरसल, महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना (Shiv Sena) यहां ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद तथा सरकार में 50-50 की हिस्सेदारी मांग रही है. लेकिन बीजेपी ने साफ मना कर किया कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने ऐसा कोई वादा नहीं किया. इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की.

इसी तकरार को लेकर असुद्ददीन ओवैसी ने बीजेपी-शिवसेना पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, ‘ये 50-50 क्या है, कोई नया बिस्किट आया है क्या? कितना 50-50 करोगे? कुछ महाराष्ट्र की जनता के लिए भी बचाकर रखिए. मेरा मानना है कि आपको महाराष्ट्र कि जनता ने चुना है, आप उनके लिए कुछ अच्छा कीजिए.’ ओवैसी ने कहा, ‘राज्य में किसान अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं, लेकिन बीजेपी-शिवसेना 50-50 की बात कर रही है. यह किस तरह का सबका साथ सबका विकास है.’

‘AIMIM बीजेपी-शिवसेना को नहीं करेगी समर्थन’ ओवैसी ने साथ ही कहा, ‘मैं नहीं जानता की महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन एआईएमआईएम सरकार बनाने के लिए बीजेपी या शिवसेना का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यहां अभी म्यूजिकल चेयर घूम रही है.’