Home मनोरंजन ये अभिनेत्री बेहद टाइट ड्रेस में घर से निकली, घूरने लगे लोग...

ये अभिनेत्री बेहद टाइट ड्रेस में घर से निकली, घूरने लगे लोग फिर….जानिए

0

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हाल ही में बड़े ही हॉट अंदाज में मुंबई में स्पॉट की गईं। इस दौराव जाह्नवी टाइट फिट ड्रेस में नजर आईं। न्यूड कलर की इस टाइट फिट ड्रेस के साथ जाह्नवी ने लाइट मेकअप और खुले बाल रखे थे।

वहीं इसके साथ उन्होंने हील्स की जगह स्नीकर्स कैरी किए थे। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हुई है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जाह्नवी वहां खड़े एक बच्चे की मदद करती नजर आ रही हैं।

दरअसल, जैसे ही जाह्नवी गाड़ी से उतरकर जाने लगीं उन्हें एक बच्चे ने रोक लिया और कुछ मांगने लगा। बच्चे को देखकर जाह्नवी वापस गाड़ी के पास गईं और उस बच्चे के लिए खाने के सामान के दो पैकेट ले आईं।

इतना ही नहीं जाह्नवी ने जाने के बाद अंदर से उस बच्चे की माता जो कि वहां गुब्बारे बेच रहीं थी, उनके लिए कुछ पैसे भी भेजे।