Home मनोरंजन अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में मनाया पति कोहली का बर्थडे,...

अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में मनाया पति कोहली का बर्थडे, देखिये

0

विराट और अनुष्का शर्मा भूटान में छुट्टियां बिता रहे हैं। ऐसे में विराट के जन्मदिवस पर अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट सोशल साइट्स पर साझा किया है जिसमें वो और कोहली भूटान की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करती हुए नजर आ रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने ट्रेकिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और साथ ही लिखा है कि ट्रेकिंग के दौरान कोहली और वो एक गांव में रूके जहां उन्होंने गाय का बच्चा बछड़ा को चारा खिलाते हुए नजर आ रही हैं। अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा है गाय के बछड़े को जो सिर्फ 4 माह का है उसे चारा खिलाने का सौभाग्य मिला।

इसके साथ – साथ अनुष्का ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि जहां हम रूके थे वहां के मालिक ने हमें चाय के लिए भी आमंत्रित किया। अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में भी लिखा उन लोगों के द्वारा निःस्वार्थ भाव से मिले इस प्यार को मैं और कोहली कभी नहीं भूलेंगे।

इसके साथ – साथ अनुष्का ने लिखा कि जो कोई मुझे और विराट को जानता है वो जानते हैं कि हम दोनों ऐसे ही साधारण तरीके से जीते हैं। यह अनुभव काफी अच्छा रहा। यदि यह सच्चा जीवन नहीं हैं तो मैं नहीं जानती, यादें जो मैं हमेशा संजो के रखूंगी।