Home मनोरंजन Virat Kohli Birthday : भूटान गए विराट-अनुष्का को नहीं पहचान पाया कोई,...

Virat Kohli Birthday : भूटान गए विराट-अनुष्का को नहीं पहचान पाया कोई, जमीन पर बिठाकर पिलाई चाय

0

आज 31 साल के हो चुके विराट कोहली अपना बर्थडे पहाड़ों के बीच मना रहे हैं। कोहली पत्नी अनुष्का संग भूटान में हैं। विराट ने अनुष्का के साथ एक ताजा तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जीवनसाथी के साथ इस खूबसूरत जगह का लुत्फ उठाना काफी अच्छा लग रहा है। साथ ही मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्हानें जन्मदिन की बधाई दी।

View image on Twitter


दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे। विराट इन दिनों टीम इंडिया से छुट्टी लेकर पत्नी अनुष्का शर्मा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे। कोहली पत्नी संग फिलहला भूटान टूर पर गए है और वहीं अपना जन्मदिन भी सेलीब्रेट करेंगे।

विराट की पत्नी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बर्थडे से पहले विराट संग भूटान में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह कपल माउंटेन ट्रैकिंग कर रहा। अनुष्का ने इस दौरान वहां की कुछ तस्वीरें अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि विराट-अनुष्का एक घर में रुके हैं।

तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, आज 8.5 किमी पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करते हुए हम एक गांव में रुके। यहां हमने एक गाय के बच्चे को खाना खिलाया, जो अभी साढ़े चार महीने का है। जब हम इनके घर पर रुके तो हमने घर के मालिक से पूछा, हम बहुत थक गए हैं क्या एक कप चाय मिलेगी। इसके बाद जब हम उनके घर के अंदर गए, तो हमें अंदाजा नहीं था कह हमारा इतने अच्छे से स्वागत किया जाएगा।

अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, हमने काफी समय वहां गुजारा और खूब बातें की। मगर सबसे रोचक बात थी कि उन गांव वालों ने हमें पहचाना नहीं। वे हमें सिर्फ दो थके हुए माउंटेन ट्रेकर्स समझ रहे थे। मुझे और विराट को जो पर्सनली जानते हैं, उन्हें पता है हम दोनों ऐसी ही छोटी-छोटी खुशियां ढूंढते हैं।