Home समाचार असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजीव गांधी ने खुलवाए बाबरी मस्जिद के ताले, शाहबानो...

असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजीव गांधी ने खुलवाए बाबरी मस्जिद के ताले, शाहबानो मामले से नहीं था लेना देना

0

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाए थे। उन्होंने कहा कि ये एतिहासिक तथ्य है और इसका शाहबानो मामले से कोई लेना देना नहीं था। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट 18 नवंबर से फैसला सुना सकता है।

ओवैसी ने ये बयान दिया।

‘राजीव गांधी ने खुलवाए ताले’

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि फैसले के बाद अगले 15 मिनट बाद कानून का उल्लंघन किया गया। इसके बाद राजीव गांधी ने अपना चुनाव अभियान यहीं से शुरू किया। उन्होंने कहा कि 5 मिनट की सुनवाई में 25 पन्नों का आदेश दिया गया था। ताले खोलने के आदेश से शाहबानो मामले का कुछ लेना-देना नहीं था।

‘माधव गोडबोले ने सच कहा’

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि माधव गोडबोले ने जो भी कहा वो सच है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में उन्होंने जो कुथ भी कहा, वो एक एतिहासिक तथ्य है। उनके आदेशों पर ही ताले खोले गए और उस समय कांग्रेस की सरकार थी।