Home समाचार मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने एसिड विक्टिम संग किया ताजमहल का दीदार

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने एसिड विक्टिम संग किया ताजमहल का दीदार

0

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन एमा जेनकिन्स मंगलवार को आगरा पहुंचीं। उन्होंने फतेहाबाद स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे में एसिड अटैक पीड़ितों से मुलाकात की। इसके बाद उनके साथ एमा जेनकिंन्स ने ताजमहल का दीदार किया।

ब्रिटेन की सुंदरी एमा जेनकिंन्स अपनी आठ सदस्य टीम के साथ मंगलवार दोपहर को आगरा पहुंचीं। सबसे पहले वो शीरोज हैंगआउट कैफे की एसिड अटैक पीड़ितों से मिलीं।

उन्होंने एसिड अटैक की घटनाओं को भयानक अपराध बताया। साथ ही एसिड अटैक पीड़ितों के हौसले की तारीफ की।