Home समाचार रानू मंडल का फैन के साथ व्यवहार देख भड़के लोग, सोशल मीडिया...

रानू मंडल का फैन के साथ व्यवहार देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

0

 सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं रानू मंडल के एक वीडियो ने सबको हैरान करके रख दिया है. रानू मंडल के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है, यहां तक कि फैन उनसे नाराज होते भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उन्हें छूती है. फैन को ऐसा करता देख रानू मंडल भड़क गईं और उनसे कहा कि इसका क्या मतलब है. रानू मंडल के इस वीडियो को लेकर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने पुराने दिनों को याद करने की सलाह भी दे रहे हैं.

वीडियो में रानू मंडल का व्यवहार देख लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. एक यूजर ने रानू मंडल के इस तरीके पर गुस्सा होते हुए कहा, मुझे मत छुओ, मैं अब सेलिब्रिटी हूं: रानू मंडल. हमने उन्हें सेलिब्रिटी बनाया और अब इनका व्यवहार देखो. वहीं दूसरे यूजर ने रानू मंडल के वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, इसको बोलते हैं हवा में आना. इसके अलावा दूसरे यूजर ने रानू मंडल पर रिएक्शन देते हुए लिखा, रानू मंडल उन लोगों के लिए उदाहरण हैं, जो फेम के लायक ही नहीं हैं. वो कह रही हैं कि मैं अब सेलेब्रिटी हूं, कोई उन्हें जगाओ और उन्हें बताओ की लोग ही हैं, जिन्होंने इन्हें स्टार बनाया है.

बता दें कि रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही थीं. अपने इस वीडियो से ही रानू मंडल रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं. उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में गाना गाने का ऑफर दिया था. खास बात तो यह है रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है.