Home लाइफस्टाइल हीरो की तरह स्किन पाने के लिए पुरुष अपनाये बहुत ही शानदार...

हीरो की तरह स्किन पाने के लिए पुरुष अपनाये बहुत ही शानदार टिप्स…जानिए

0

लड़की हो या लड़क हर कोई अपनी स्किन को खूबसूरत और जवां पाना चाहता है फिर भला उसके लिए कितना भी पैसा क्यों न खर्च करना पड़े| जैसे लडकियां अपने चेहरे पर विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाती हैं उसी तरह लड़के भी अपने आप को घरेलू नुस्खों और बाज़ारों में मिल रहे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से खुद को संवारते हैं|

वह खूबसूरत त्वचा पाने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं। अगर पुरुष अपनी स्किन हीरो की तरह पाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए बहुत फायदेमंद है| आइए जानें यहां –

किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले ये पहचान लें कि स्किन तैलीय, नॉर्मल या सूखी है। उसके बाद ही किसी भी क्रीम या साबुन को खरीदें।

क्लिंजिंग है फायदेमंद

रोजाना क्लिंजिंग करना बेहद फायदेमंद होता है| इससे चेहरे पर ग्‍लो आता है। क्लींजिंग करने के लिए आप बाजार में उपलब्ध अच्छा सा फेशवॉश लेकर आएं और उससे करीब चार बार स्किन वॉश करें। ऐसा करने से स्किन के पोर्स खुल जाएंगे और त्वचा खिली खिली नज़र आएगी|

शेविंग करना न भूलें

पुरुषों के लिए शेविंग करना बहुत जरुरी होता है| इससे उनकी स्किन साफ नज़र आती है और स्किन से धूल मिटटी हट जाती है। शेविंग करते वक्त ध्यान रखें कि आप हार्ड ब्‍लेड का इस्तेमाल न करें।

चेहरे पर नमी रखना है जरूरी

स्किन पर नमी रखना बहुत जरूरी होता है क्‍योंक‍ि जब स्किन ड्राई होती है तो वह फटना शुरू हो जाती है इसलिए हमेशा स्किन पर मॉस्चराइजर लगा कर रखें| फायदा मिलेगा|

एक्सफोलिएशन है जरुरी

स्किन से मृत त्वचा हटाने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरुरी होता है। इससे स्किन पर होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी खत्म हो जाते हैं।