Home समाचार प्रियंका का पीएम पर हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की हालत है खस्ता, बताएं...

प्रियंका का पीएम पर हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की हालत है खस्ता, बताएं किसकी हो रही है भलाई

0

देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी सरकार से ये सवाल तो सबको पूछना चाहिए कि उसके कार्यकाल में किसकी भलाई हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका जाकर अपनी ‘हाउडी मोदी’ तो कर आए लेकिन अमेरिका ने वहां काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीय लोगों के एच-1बी वीजा खारिज करने में बढ़ोत्तरी कर दी।”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है। सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है। रोजगार घट रहे हैं। शासन करने वाला अपने में ही मस्त हैं, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है।”