Home समाचार कभी भी आ सकता है अयोध्या पर फैसला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

कभी भी आ सकता है अयोध्या पर फैसला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

0

सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या विवाद का फैसला आने से पहले सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन जनपद में सौहार्द बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद है। असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की कोई अराजकता न फैला सकें इसलिए शहर के सभी प्रमुख चौराहों से लेकर धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों  का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस बल के साथ पीएससी जवान भी जनपद की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। महोबा एसपी के निर्देश पर अराजक और असामाजिक तत्वों की सूची भी तैयार की गई है। पुलिस-प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी है। भड़काऊ पोस्ट या वायरल मैसेज को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखी जा रही है। महोबा शहर में तैनात एसएचओ क्राइम ध्यान सिंह चौहान ने कहा कि अयोध्या फैसले को लेकर समूचा उत्तर प्रदेश हाईअलर्ट पर है। लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर महोबा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार जनपद पूरे जनपद में भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दोनो ही समुदायों के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक कर अफवाहों से बचने और अफवाह न फैलाने की हिदायत दे चुके हैं।