Home मनोरंजन VIDEO : राखी सावंत ने इस बार तो हद कर दी, टॉपलेस...

VIDEO : राखी सावंत ने इस बार तो हद कर दी, टॉपलेस हो रजाई से शेयर किया वीडियो

0

अक्सर अपने अजीबो-गरीब वीडियो के लिए चर्चा में रहने वाली राखी सावंत ने इंस्टा पर एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कंबल ओढ़े लेटी नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, जिस पर वो होंठ हिलाती नजर आ रही हैं।टॉपलेस होकर कंबल से गा रहीं गाना

राखी ने कई टिक टॉक वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में राखी टॉपलेस नजर आ रही हैं। वो कंबल ओढ़कर लेटी हैं और ‘तुम लाख छुपाओ प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा, लेकिन छुप-छुपकर मिलने से मिलने का मजा तो आएगा।’ उनका कहना है कि ये गाना वो पति के लिए गा रही हैं।

लगातार शेयर करती हैं वीडियो
लगातार शेयर करती रहती हैं वीडियो

राखी सावंत लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक घर की वीडियो शेयर की थी, जो काफी आलीशान दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कहा है कि ये उनके पति रितेश का घर है, जहां वो किसी रानी की तरह से रहती हैं। हालांकि वीडियो देख कई यूजर्स ने कहा है कि राखी पूरी तरह से झूठ बोल रही हैं, यो वीडियो तो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

शादी को लकर भी तरह-तरह की बात

राखी सावंत ने कुछ समय पहले ही शादी करने की बात कही थी। उनका कहना है कि उन्होंने रितेश नाम के एनआरआई से शादी की है। वो कई बार कह चुकी हैं कि उनका पति बहुत अमीर है। हालांकि कभी भी उन्होंने पति का फोटो शेयर नहीं किया। वो तरह-तरह की बातें जरूर अपनी शादी को लेकर कहती रहती हैं। इससे पहले भी वो अपनी शादी को लेकर इधर-उधर के दावे करती रही हैं।