Home समाचार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी! जानिए आज के भाव…

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी! जानिए आज के भाव…

0

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी है। नवंबर माह के पहले सप्ताह में लगातार इन कीमतें स्थिर रही हैं यानी की कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 72.60 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.45 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 75.32 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 78.28 रुपये प्रति लीटर है।

इन चारों ही महानगरों में आज डीजल की कीमतें भी स्थिर रही हैं। दिल्ली में आज डीजल की कीमत 65.75 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 68.96 रुपये/लीटर, कोलकाता में 68.16 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 69.50 रुपये प्रति लीटर है। इसी कीमत पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री गुरुवार को भी हुई। इन चारों ही महानगरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें सबसे कम दिल्ली में हैं।

आपको बता दें कि अन्य महानगरों की तुलना पर ईंधन पर कम टैक्स लगता है। आगरा में कीमत 74.18 रुपये/लीटर, अहमदाबाद में 70.06 रुपये/लीटर, इलाहाबाद में 74.43 रुपये/लीटर, बेंगलुरु में 75.08 रुपये/लीटर, भोपाल में 80.75 रुपये/लीटर, भुवनेश्वर में 68.66 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 68.66 रुपये/लीटर है।

इसी तरह आगरा में पेट्रोल की कीमत 65.77 रुपये/लीटर, अहमदाबाद में 68.84 रुपये/लीटर, इलाहाबाद में 66.11 रुपये/लीटर, बेंगलुरु में 67.99 रुपये/लीटर, भोपाल में 71.99 रुपये/लीटर, भुवनेश्वर में 70.57 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 62.64 रुपये/लीटर है।