Home समाचार मोदी सरकार ने दी मंजूरी, इनको बनाया जाएगा त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य...

मोदी सरकार ने दी मंजूरी, इनको बनाया जाएगा त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश…

0

त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस कुरैशी के नाम को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। वर्तमान में जस्टिस कुरैशी बॉम्बे हाईकोर्ट के जज है। जस्टिस कुरैशी के प्रमोशन और नियुक्ति का मामला लंबे समय से केंद्र सरकार के समक्ष लंबित था। अब बताया गया है कि केंद्र सरकार ने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति वारंट पर अब राष्ट्रपति हस्ताक्षर करेंगे। इससे पहले कॉलेजियम ने पहले जस्टिस कुरैशी का नाम मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए भेजा था। इसके बाद सरकार के समक्ष लंबे समय तक यह फाइल अटकी रही। इसके बाद केंद्र की सलाह के बाद कॉलेजियम ने प्रस्ताव में बदलाव कर जस्टिस कुरैशी का नाम त्रिपुरा हाईकोर्ट के लिए भेजा था।

हालांकि इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। कोर्ट तरफ से अगली सुनवाई की तारीख 13 नवंबर तय की गई है। फिलहाल जस्टिस कुरैशी बॉम्बे हाईकोर्ट में ही तैनात रहेंगे। अभी सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रही है।