Home समाचार SBI ने ब्याज दरों में की कटौती, सस्ता होगा कर्ज, जमाओं पर...

SBI ने ब्याज दरों में की कटौती, सस्ता होगा कर्ज, जमाओं पर घटेगी आमदनी

0

अगर आपने घर, कार या कोई और लोन ले रखा है तो 10 नवंबर से आपकी EMI कम हो जाएगी. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग दर (MCLR) में 5 आधार अंकों की कटौती की है.

एमसीएलआर में हुई ये कटौती सभी क्षेत्रों के लोन के लिए लागू होंगे. ये 10 नवंबर से प्रभावी होगा.

इसके साथ-साथ एसबीआई ने जमाओं पर मिलने वाले ब्याज में 15 से 75 आधार अंकों के बीच कटौती की है.

ये इस वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा उधार दरों में लगातार सातवीं कटौती है.

बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के साथ, इस साल की एमसीएलआर घटकर 8 प्रतिशत पर आ जाएगी. एमसीएलआर वो दर है जिससे कम दर पर बैंक किसी भी व्यक्ति या कंपनी को लोन नहीं दे सकता है. सिर्फ़ बहुत ख़ास केस में इसका पालन नहीं किया जाता है.

बैंक ने सिस्टम में नगदी की कमी के कारण जमा और ऋण के ब्याज दरों में संशोधन किया है.

आपकी जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दरें भी 10 नवंबर से प्रभावी होंगी.

बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट पर एक साल से दो साल की अवधि के लिए जमा की हुई राशि में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है.

वहीं लंबे अवधि की जमा ब्याज दरों में 30 से 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है.