Home समाचार 10वीं पास के लिये सरकारी नौकरी और बेहतरीन सैलरी पाने का मौका…

10वीं पास के लिये सरकारी नौकरी और बेहतरीन सैलरी पाने का मौका…

0

7th pay commission Update: बॉर्डर सेक्‍योरिटी फोर्स (BSF) ने 1356 कांस्‍टेबल (GD) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिये 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार सैलरी प्राप्‍त होगी. इसके अलावा उम्‍मीदवारों को अन्‍य सुविधाएं और अलाउएंस भी प्राप्‍त होंगे. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 14 नवंबर 2019 से पहले इन पदों के लिये आवेदन करें.

7वें वेतन आयोग के अनुसार होगी सैलरी:
बीएसएफ और सीआईएसएफ (BSF & CISF vacancies) में कांस्‍टेबल (GD) पदों पर नियुक्‍त होने वाले उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-3 के अनुसार वेतन प्राप्‍त होगा. यानी जीडी कांस्‍टेबल पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों की सैलरी 21700 से 69100 के बीच होगी.

पदों का विवरण:
BSF ने नोटिफिकेशन जारी कर, बीएसएफ और सीआईएसएफ (BSF & CISF vacancies)के कुल 1356 कांस्‍टेबल(GD) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें से 1184 पद पुरुषों के लिये और 172 पद महिलाओं के लिये हैं.

शैक्षणिक योग्‍यता:
किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से मैट्रिक या 10वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा:
इन पदों के लिये 18 से 23 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गणना 01.08.2019 के आधार पर होगी.