Home समाचार फडणवीस पर शिवसेना का पलटवार, हम भी बना सकते हैं सरकार

फडणवीस पर शिवसेना का पलटवार, हम भी बना सकते हैं सरकार

0

दिनोंदिन महाराष्ट्र का दंगल अब और दिलचस्प हो गया है. सीएम पद से इस्‍तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधाकर शिवसेना के एनसीपी के साथ जाने की बात कहीं. वहीं शिवसेना ने भी पलटवार किया है. फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने दो टूक कहा कि शिवसेना के कारण बात नहीं रुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के साथ ’50-50′ के फॉर्म्युले पर ही बात हुई थी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने फडणवीस के बयानों का जवाब दिया. राउत ने कहा, सीएम पद से इस्तीफा देना परंपरा है. जहां तक 50-50 फॉर्म्युले का सवाल है,तब चुनाव से पहले ही इस पर सहमति बनी थी. शिवसेना की वजह से बात नहीं रुकी है.’ बता दें कि फडणवीस ने दावा किया था कि शिवसेना के साथ कभी 50-50 फॉर्म्युले पर बात नहीं हुई है.

‘नंबर है तो बीजेपी बनाए सरकार’
इस दौरान राउत ने कहा कि अगर बीजेपी के पास नंबर हैं, वह सरकार बना ले. राउत ने कहा,विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. हम ऐसी राजनीति नहीं करते. अगर सीएम यह कहते हैं कि फिर एकबार फिर बीजेपी के नेतृत्व में उनकी सरकार आएगी तो मैं उन्हें शुभकामना देता हूं. राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर शिवसेना की तरफ से कभी कोई टिप्पणी नहीं हुई है. सीएम का बयान सरासर गलत है. उधर राउत ने यह संकेत भी दिया कि शिवसेना सरकार बना सकती है. राउत ने कहा, ‘मैं भी शिवसेना की तरफ से कहना चाहता हूं कि हम भी सरकार बना सकते हैं और शिवसेना का सीएम हो सकता है. सबके साथ बातचीत चल रही है, चिंता मत करिए.’