Home लाइफस्टाइल घर की सजावट में इन बातों का रखें खास ख्याल

घर की सजावट में इन बातों का रखें खास ख्याल

0

बदलते दौर में लोग घर में सजावट को लेकर भी काफी संजीदा रहते हैं। अपने घर को खरीदने के बाद उसे अंदर और बाहर से आकर्षक तरीके से सजाना हर किसी का ही सपना होता है।

घर के सजावट के लिए आतंरिक सज्जाकार के साथ अपने ज़रूरतों और रुझानों को बांटे तो इसका हर हिस्सा इन तरीको के साथ स्टाइलिश और आकर्षक लगेगा।

घर की सजावट में इन खास बातों का रखें ख्याल-

-सुन्दर पैटर्न या आकृतियों का उपयोग सजावट के हर तरीके में कर सकते हैं, जैसे दीवारों पर आकर्षण जोड़ने के लिए एक हल्के पैटर्न वाले वॉलपेपर के साथ चुन सकते हैं।

-आप अगर रंगो के शौकीन हैं तो बेड स्प्रेड या तकिया चुनने के मामले में हिम्मत दिखाएं और हलके रंगो के पृस्ठभूमि के साथ गहरे रंगो के पैटर्न का उपयोग करें।

-सोफे के कपड़े में आप असबाबवाला कुर्सियों के लिए कढ़ाई किये हुए कवर लगा सकते हैं।