Home लाइफस्टाइल टाइट फुटवियर को कैरी करने से होने लगता है एड़ी में दर्द

टाइट फुटवियर को कैरी करने से होने लगता है एड़ी में दर्द

0

वर्तमान समय की भागदौड़ भरी इस ज़िन्दगी में लोग इतना वयस्त है की वो अपनी सेहत का भी पूरी तरह ख्याल तक नहीं रखते। एक गंभीर प्रॉब्लम है एड़ी का दर्द जो आजकल बहुत देखने को मिल रही है। आज हम आपको बताएंगे एड़ी में दर्द होने के आखिर क्या कारण होते हैं।

पार्टी में हम पूरी तरह ग्लैमरस दिखने के लिए ऊंची एड़ी का सैंडल कैरी कर लेते हैं, कई बार वो सैंडल बहुत आरामदायक नहीं होते जिस वजह से एड़ी में दर्द होने लगता है।

टाइट फुटवियर को बहुत अधिक टाइम तक कैरी करने से भी एड़ी में दर्द होने लगता है।

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी एड़ी के दर्द की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।