Home समाचार भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका, दसवीं पास करें अप्लाई

भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका, दसवीं पास करें अप्लाई

0

भारतीय सेना में शामिल होकर देशसेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय सेना ने सैनिकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती भारतीय सेना मध्य प्रदेश में सेना भर्ती रैली द्वारा कराएगी. इन पदों के लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2019 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना भर्ती रैली

पद नाम- सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक टेक्निकल/सैनिक टेक्निकल एविएशन/एम्यूनिशन एग्जामिनर, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्समैन

शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. सैनिक सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है.

सैनिक टेक्निकल/सैनिक टेक्निकल एविएशन/एम्यूनिशन एग्जामिनर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का गणित विषय के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास होना अनिवार्य है.

सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार का जीव विज्ञान विषय के साथ बाहरवीं पास होना अनिवार्य है.

सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में बारहवीं पास होना अनिवार्य है.

सैनिक ट्रेड्समैन के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदारों का किसी भी विषय में कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है. वहीं कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना भी अनिवार्य है.

आयु सीमा- सभी पदों के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 17 साल 6 महीने होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु 23 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क- किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.