Home मनोरंजन दीपिका पादुकोण के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा...

दीपिका पादुकोण के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा छपाक का ट्रेलर

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. दीपिका जल्द ही सिनेमाघरों में मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. दीपिका की इस फिल्म का ट्लेर दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज हो जाएगा.

फिल्म की बात करें तो ये फिल्म मेधना गुलजार द्वारा निर्देशित है. ये एसिड अटैक सर्वाईवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची घटना पर आधारित है. दीपिका पादुकोण मालती नाम के किरदार को निभाते हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई है. इस दौरान फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है.

फिल्म में विक्रांत मैसी भी है. कहा जा रहा है छपाक बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के साथ क्लैश करेगी. वहीं दीपिका फिल्म 83 में भी रणवीर सिंह के साथ दिखाईं देगी. इस फिल्म में वो कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी.