Home मनोरंजन इस अभिनेत्री को ऑडिशन में कहा गया था ‘रेप सीन कर के...

इस अभिनेत्री को ऑडिशन में कहा गया था ‘रेप सीन कर के दिखाओ’

0

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अब इस पर महिलाओं ने बोलना शुरू किया है। कई बॉलीवुड की अभिनेत्रियां इसका शिकार हो चुकी है लेकिन अब इसकी कहानियां सामने आती रहती है। अब एक और अभिनेत्री ने खुद के साथ हुए एक घटना का खुलासा किया है। फिल्म उजड़ा चमन की अभिनेत्री मानवी गगरू ने एक बातचीत में ऑडिशन के दौरान की एक घटना का जिक्र किया। मानवी गगरू ने इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि उनके एक ऑडिशन में बेहद अजीब-ओ-गरीब डिमांड की गई।

अभिनेत्री मानवी फिल्म ‘उजड़ा चमन’ में अभिनेता सनी सिंह के साथ नजर आई थी। इसके अलावा वो कई वेब सीरीज जैसे ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ और ‘फोर मोर शॉट्स’ जैसी में नजर आ चुकी है। मानवी ने स्‍पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में अपने एक ऐसे ऑडिशन की बात बताई है, जब वह इंडस्‍ट्री में बिलकुल नई थी। मानवी से पूछा गया कि, क्‍या उनके साथ कभी कास्टिंग काउच जैसी कोई घटना हुई है?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, ‘कास्टिंग काउच तो नहीं, लेकिन मुझे याद है कि मैं एक ऑडिशन से भागी थी, जिसमें मुझे मेरे साथ बैठे दो आदमियों के साथ बलात्‍कार की कोशिश का एक सीन करने को कहा गया था। ये ऑफिस बड़ा अजीब सा था, जिसे वह अपना ऑफिस कह रहे थे, इस ऑफिस में एक बैड भी था।’

मानवी ने बताया कि, वह इस ऑडिशन में अपनी सुरक्षा के बारे में बुरी तरह डर गई थीं और वहां से बचते हुए भागी।

आपको बता दें कि मानवी फिल्म उजड़ा चमन से भी दूरी बनाने वाली थी क्योंकि इस​ फिल्म के लिए उनको अपना वजन बढ़ाना था वहीं मानवी इससे अलावा और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थी। लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया। उजड़ा चमन के बाद मानवी जल्द ही आयुष्‍मान खुराना की आने वाली फिल्‍म ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ में भी नजर आने वाली हैं।