Home मनोरंजन VIDEO : ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आदत’ के अब रानू मंडल-हिमेश रेशमिया...

VIDEO : ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आदत’ के अब रानू मंडल-हिमेश रेशमिया रिक्रेट किया ‘आशिकी में तेरी’ , देखें गाना

0

मीडिया सेंसेशन बन चुकीं रानू मंडल और सिंगर हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से उनका नया गाना ‘आशिकी में तेरी’ (Ashiqui Mein Teri) आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है। ‘आशिकी में तेरी’ गाना हिमेश और एक्ट्रेस सोनिया पर फिल्माया गया है. इस गाने को हिमेश ने रानू के साथ मिलकर गाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘तेरी मेरी कहानी’ गाने के बाद रानू मंडल ने हिमेश के साथ ये दूसरा गाना गया है। रानू मंडल का ये गाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि फिल्म का ये गाना एक बार फिर दर्शकों के लिए रीक्रिएट किया गया है। इस गाने के वीडियो में हिमेश रेशमिया का कैप वाला लुक फिर से दिखाई दे रहा है। इस गाने को रिलीज हुए अभी एक घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे लाखों लोग व्यूज मिल चुके हैं।

साल 2006 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ’36 चाइना टाउन’ (36 China Town) में इस गाने को पेश किया गया था। ये गाना दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था और अब हिमेश ने इस गाने की यादों को ताजा करते हुए इसे एक नए अंदाज में रानू की आवाज में रिलीज किया है।