Home समाचार जानिए दुनिया में कितनी ताकतवर ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्था!

जानिए दुनिया में कितनी ताकतवर ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्था!

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील के शहर ब्रासिलिया पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी की वहां कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात हुई. जानिए दुनिया में कितनी है ब्रिक्स देशों की ताकत?

ब्राजील की जीडीपी 1.87 ट्रिलियन डॉलर और प्रति व्यक्ति GDP 8958 डॉलर है. वहां महंगाई की दर 2.70% है.

रूस की कुल जीडीपी 1.66 ट्रिलियन डॉलर है और प्रति व्यक्ति जीडीपी 11289 डॉलर है. राजकोषीय और चालू खाता वहां मुनाफे में है. महंगाई दर 3.80% है.

भारत की कुल जीडीपी वैल्यू 2.7 ट्रिलियन डॉलर है. जबकि प्रति व्यक्ति जीडीपी 2037 डॉलर है. भारत में महंगाई दर 4.6% और जीडीपी ग्रोथ 5% है.

ब्रिक्स देशों में चीन की जीडीपी सबसे ज्यादा 13.37 ट्रिलियन है. जबकि प्रति व्यक्ति जीडीपी 9580 डॉलर है. चीन की जीडीपी ग्रोथ 6.2% है.

ब्रिक्स देशों में बाकी देशों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका की स्थिति कमजोर है. वहां की जीडीपी 0.36 ट्रिलियन डॉलर है. प्रति व्यक्ति जीडीपी की बात करें तो 6353 डॉलर है. अफ्रीका की जीडीपी ग्रोथ 3.1% है.