Home मनोरंजन इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं आप, जानें क्यों सानिया...

इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं आप, जानें क्यों सानिया मिर्जा से परिणीति ने कही ये बात…

0

परिणीति चोपड़ा का मानना है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक अच्छी इंसान हैं और उनके अंदर फरेब नहीं है. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा को उनके 33वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी काफी तरीफ की.

सानिया के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, “आई लव यू. मुझे आप इसलिए पसंद हैं, क्योंकि आप इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं. आप हमेशा जमीन से जुड़ी रहती हैं, आपके पास एक अच्छा दिल है, आप अकेले अपने दम पर ऊंचाइयों पर पहुंची हैं और आप काफी फनी भी हैं. मुझे आप इसलिए भी पसंद हैं, क्योंकि आपके सामने मुझे कुछ और बनने की जरुरत नहीं है.”

परिणीति ने आगे लिखा, “मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद! जन्मदिन मुबारक हो सानू!”

सानिया ने भी इसका जवाब देते हुए परिणीति को लिखा, “मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं.”

परिणीति के अलावा, हुमा कुरेशी, फराह खान और नेहा धूपिया ने भी सानिया को जन्मदिन की बधाई दी.