Home समाचार न्यूजीलैंड से शादी करने भारत आई महिला दिल्ली के होटल में इस...

न्यूजीलैंड से शादी करने भारत आई महिला दिल्ली के होटल में इस हालत में मिली… जानिए

0

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक विदेशी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पहाड़गंज के एक होटल में शनिवार को न्यूजीलैंड की एक महिला का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. यह घटना पहाड़गंज के ताशकंद होटल में हुई. महिला की उम्र ४९ साल बताई गई और वह अपने पति के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करने आई थी.

शुरुआती जांच में दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के अलीपुर इलाके में स्थित एक ओयो होटल के कमरे में एक महिला की मौत का मामला सामने आया था. मंगलवार सुबह १०.३० पीसीआर फोन के जरिए ओयो होटल के एक कमरे में एक महिला के बेसुध होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस को ३३ वर्षीय महिला निशा (बदला हुआ नाम) बेसुध अवस्था में मिली, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला दिल्ली के खेरा कलां की बताई जा रही है.

ओयो होटल के कमरे की बुकिंग महिला व उसके साथ कमरे में ठहरे आरोपी विक्की मान (२१) के नाम पर थी. आरोपी अलीपुर का निवासी है. रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों एक दिन पहले आरोपी का जन्मदिन मनाने के लिए होटल में आए थे. दोनों कमरे में शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनके बीच झगड़ा होने लगा. झगड़े के बीच आरोपी ने पीड़िता के गले पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं अलीपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुआई में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.