Home जानिए SBI ग्राहकों को अब नहीं है ATM जाने की जरूरत, किराना स्टोर...

SBI ग्राहकों को अब नहीं है ATM जाने की जरूरत, किराना स्टोर से ऐसे ले सकते हैं कैश…

0

अब आपको छोटी जरूरतों के लिए कैश (Cash Withdrawal) चाहिए तो किसी ATM मशीन तक जाने की जरूरत नहीं होगी. आप आसानी से अपने नजदीकी किराना स्टोर से कैश ले सकते हैं. यह सुविधा केवल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट या डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए है. आइए जानते हैं इसके बारे में… >> यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक, प्रीपेड कार्ड होल्डर्स को SBI प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर उपलब्ध होगी.

>> इसमें आप कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 1,000 रुपये प्रति दिन प्रति कार्ड निकाल सकते हैं. मर्चेन्ट को कोई चार्ज नहीं देना होगा.

>> आप अगर किसी मर्चेन्ट से कुछ खरीदारी नहीं करते हैं तो भी आप प्वाइंट ऑफ सेल की मदद से पैसे निकाल सकते हैं. >> इससे मर्चेन्ट को हर रोज कैश बैंक ब्रांच में जमा करने की झंझट नहीं होगी. समय की भी बचत होगी.

>> इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.

बता दें कि कुछ माह पहले ही आरबीआई (Reserve Bank of India) ने देश में ATM की घटती संख्या को देखते हुए एक समिति गठित की थी. इस समिति ने छोटे शहरों या सबअर्बन एरिया में दुकानदारों के जरिए कैश सप्लाई की सिफारिश की थी. समिति का मानना था कि खर्च बढ़ने की वजह से बैंक ATM बंद कर रहे हैं, ऐसे में किराना स्टोर्स के जरिए लोग कैश निकाल सकते हैं.