Home समाचार चार स्पा सेंटरों पर आगरा पुलिस ने मारा छापा, 6 युवक समेत...

चार स्पा सेंटरों पर आगरा पुलिस ने मारा छापा, 6 युवक समेत 19 युवतियों को पकड़ा

0

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में आयुर्वेदिक मसाज की आड़ में चल रहे चार स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालत में 6 युवक और 19 युवतियों को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इन स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध कारोबार संचालित किए जा रहा हैं। हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।आगरा पुलिस ने चार स्पा सेंटरों पर मारा छापा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला आगरा जिले के फतेहाबाद रोड़ का है। सोमवार की देर शाम सीओ सदर विकास जैसवाल ने इन स्पा सेंटरों पर छापे के लिए तीन टीमें बनाईं। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेबल आयुर्वेदिक लेडीज पार्लर, रिलेक्स आयुर्वेदिक बॉडी स्पा के साथ-साथ फ्रीडम आयुर्वेदिक बॉडी स्पा के दो सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। यहां छापे से भगदड़ मच गई। पुलिस चारों स्पा सेंटरों से 19 युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार कर ले आई। युवतियों को महिला थाने में रखा गया है और युवक ताजगंज थाने में हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर नेटवर्क की जानकारी कर रही है। युवकों में कर्मचारी हैं।

स्पा सेंटरों को किया सील

बता दें कि छापेमार कार्रवाई के बाद पुलिस ने चारों स्पा को सील कर दिया। वहीं देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। दो स्पा की संचालिका एक ही बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो के संचालकों को नहीं पकड़ा सकी। सीओ सदर विकास जासयवाल ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर फतेहाबाद रोड स्थित चार स्पा में एक साथ एसीएम चतुर्थ विनोद जोशी, जिला उद्धार अधिकारी मिंदर सिंह, थाना ताजगंज, सदर और महिला थाना की पुलिस के साथ छापा मारा था।

आपत्तिजनक सामग्री मिली

पुलिस ने तलाशी ली तो स्पा में आपत्तिजनक सामग्री मिलीं। इस पर सामग्री को जब्त कर लिया गया। वहीं, फ्रीडम स्पा से सात, रिलेक्स से तीन और रिवल से नौ युवतियां मिलीं। आरोप है कि युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। युवतियां आगरा के ही विभिन्न मोहल्लों की रहने वाली हैं। पुलिस ने फ्रीडम स्पा की संचालिका अफरोज को भी पकड़ लिया। सीओ सदर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। अवैध तरीके स्पा को चलाया जा रहा था।