Home समाचार IND-BAN: तीसरे दिन घटी बेहद अद्भुत घटना, देखकर कोहली समेत सभी भारतीय...

IND-BAN: तीसरे दिन घटी बेहद अद्भुत घटना, देखकर कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी रह गए हैरान…

0

इस मुकाबले के तीसरे दिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए I

दरअसल तीसरे दिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के 24वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे I इस ओवर की पांचवी गेंद शमी ने थोड़ी दिशाहीन फेंकी, जिसे बल्लेबाज मेहदी हसन ने एक रन लेने के लिए लेग साइड की तरफ खेलने की कोशिश की I

लेकिन गेंद बल्ले का उपरी किनारा लेकर बाउंड्री पार 6 रन के लिए चली गई, जिसे देखकर बाउंड्री लाइन की तरफ फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा भी हैरान रह गए I

इस गेंद पर खुद मेहदी हसन को समझ नहीं आया कि ये गेंद 6 रन के लिए कैसे चली गई, जिसके बाद वह अपने साथी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के साथ इस बारे में चर्चा करते दिखे I

इस गेंद पर छक्का लगने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बेहद हैरान नजर आये I जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था I