Home मनोरंजन Bigg Boss 13: सलमान खान ने किया शो छोड़ने का फैसला, मेकर्स...

Bigg Boss 13: सलमान खान ने किया शो छोड़ने का फैसला, मेकर्स ने एक झटके में बढ़ा दिए इतने करोड़!

0

मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) लगातार चर्चा में है. बिग बॉस में हर बीतते एपिसोड के साथ प्रतियोगियों के बीच ड्रामा बढ़ता जा रहा है, जिसे देखने में दर्शकों को खूब मजा आ रहा है. दर्शकों के बीच बिग बॉस 13 को लेकर बढ़ते उत्साह को देखने के बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि इसका फिनाले कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. जहां पहले बिग बॉस 13 का फिनाले 12 जनवरी को होने वाला था. वहीं अब शो का फिनाले 16 फरवरी के दिन होने की संभावना है.

एक महीने से अधिक इस शो में जिस तरह का ट्विस्ट और टर्न आया है वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसे शो के मेकर्स ने फैसला लिया है कि बिग बॉस 13 को जनवरी की जगह फरवरी में खत्म किया जाए, लेकिन इसके लिए बतौर होस्ट सलमान खान ने इनकार कर दिया है.

शो की टीआरपी और दर्शकों के बीच इसका बज देखते हुए बिग बॉस 13 को पांच वीक अधिक दिखाए जाने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए आने वाले समय में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो पांच वीक और लंबा चलने वाला है. ऐसे में सलमान को भी शो से जोड़े रखना मेकर्स के लिए आसान नहीं है. खबर है कि 100 दिन चलने वाला बिग बॉस अधिक किए जाने पर सलमान की फीस पर विचार किया जा रहा है.

सलमान खान शो के पांच वीक अधिक बढ़ने से सहमत नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि अब मेकर्स सलमान खान की फीस को हर एपिसोड 2 करोड़ रुपए करने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि सलमान हर वीक के लिए 13 करोड़ ले रहे हैं. लेकिन अब फीस बढ़ने के बाद उनकी फीस हर वीक के लिए 15 करोड़ हो जाएगी. सलमान की इस पूरी फीस पर गौर किया जाए तो 5 वीक के हिसाब से सलमान को बिग बॉस 13 के लिए पूरे 75 करोड़ अधिक दिए जाने का विचार है. फिलहाल मेकर्स ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि बिग बॉस 13 के लिए सलमान को पूरे सीजन 270 करोड़ दिए जाएंगे.